कांग्रेस ने दिया कई दलों को झटका, करवाई बंपर ज्वाइनिंगकांग्रेस ने दिया कई दलों को झटका, करवाई बंपर ज्वाइनिंग

चंडीगढ़, 26 दिसंबर। नेता प्रतिपक्ष चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौ. उदयभान व सांसद दीपेन्द्र हुड्डा की मौजूदगी में कांग्रेस में बड़ी जॉइनिंग हुई। बीजेपी, जेजेपी, इनेलो, समाजवादी पार्टी छोड़कर आये पूर्व विधायक, वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और प्रदेश के महत्त्वपूर्ण बड़े पदों पर रहे रिटायर्ड आईएएस अधिकारियों ने कांग्रेस की नीतियों में भरोसा जताते हुए पार्टी का दामन थामा और प्रदेश में सत्ता परिवर्तन की लड़ाई को मजबूती से लड़ने का संकल्प लिया।

इनमें प्रमुख रूप से पूर्व विधायक व JJP हरियाणा लीगल सेल के प्रदेश अध्यक्ष सूरजभान काजल, हरियाणा के पूर्व प्रमुख सचिव (गृह) रिटायर्ड आईएएस विनय सिंह यादव, चौ बलबीर सिंह(प्रदेश अध्यक्ष,समाजवादी पार्टी), पुंडरी व पाई विधान सभा से पूर्व प्रत्याशी रहे सज्जन सिंह ढुल,रिटायर्ड आईएएस वज़ीर सिंह गोयत, रिटायर्ड GM हरियाणा रोडवेज कुलदीप अहलावत, रिटायर्ड तहसीलदार प्यारेलाल, इनेलो रेवाड़ी के पूर्व जिला प्रवक्ता तोताराम, कोसली विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रहीं श्रीमती विनोद कुमारी चौहान, भूपेन्द्र (प्रदेश उपाध्यक्ष युवा JJP) शामिल रहे।

इस अवसर पर हुड्डा ने कांग्रेस में शामिल होने वालों का स्वागत करते हुए सभी को भरोसा दिया कि पार्टी में शामिल होने वालों को उचित मान-सम्मान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे सभी हरियाणा ही नहीं देश की सेवा करने आये हैं और इसके लिये कांग्रेस को और मजबूत बनाना है। इनके आने से कांग्रेस पार्टी को और अधिक मजबूती मिलेगी। हुड्डा ने कहा कि 2024 में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने जा रही है। जिसकी झलक पिछले तीन दिनों में ही पुंडरी, सिरसा, सफीदों में प्रदेश की जनता ने दिखा दी है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौ उदयभान ने कहा कि हरियाणा में हर वर्ग भाजपा की जनविरोधी नीतियों और कार्यप्रणाली से त्रस्त हो चुका है और आशा भरी नज़रों से कांग्रेस की तरफ देख रहा है। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सरकार के विरोध का पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा, नाराजगी की बरसात रुकने का नाम नहीं ले रही है। बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार अब चंद महीनों की मेहमान है। 

उन्होंने कहा कि पिछले करीब 1 वर्ष के दौरान में विभिन्न दलों के 36 से ज्यादा पूर्व विधायक, वरिष्ठ नेता, पार्टी पदाधिकारी, हज़ारों कार्यकर्ता, नेता प्रतिपक्ष चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौ.उदयभान के नेतृत्व में कांग्रेस जॉइन कर चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा संख्या सत्ताधारी बीजेपी-जेजेपी और इनकी बी टीम इनेलो छोड़कर आने वालों की है।

इनके अलावा आज कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वालों में प्रो निर्मल,प्रो गुरनाम,प्रो सुभाष, सोनू तोमर गुढ़ाण (हलका सचिव कलानौर JJP), मनोज तोमर (हलका सचिव कलानौर JJP), प्रवीण तोमर (हलका उप-प्रवक्ता JJP), राजीव तोमर (हलका संयोजक कलानौर JJP), अमित शर्मा (युवा कार्यकारिणी JJP), मंजीत गौरव (पूर्व हलका महासचिव), सुंदर फौजी (सचिव, , एक्स-सर्विसमैन सेल कलानौर), सुकर्मपाल ब्लॉक समिति मेंबर,अमन,ब्लॉक समिति मेंबर, अंकित तोमर, बिट्टू तोमर, सोनू पिलान, जगबीर जिंदराण, देवेन्द्र खरकबैसी, सोनू बलम्ब, संतु बनियानी, प्रदीप नौन्द, सुखबीर गढ़ी, श्रीभगवान फौजी गुढ़ाण, रोहित तोमर, अजय तोमर गुढ़ाण, दिनेश सैन (पूर्व जिलाध्यक्ष करनाल, बीजेपी), सुनील रोड (करनाल बीजेपी) आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *