अनिल विज ने की जन सुनवाई, अफसरों को दिए निर्देशअनिल विज ने की जन सुनवाई, अफसरों को दिए निर्देश

चंडीगढ़, 26 दिसंबर। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को अपने अंबाला स्थित आवास पर प्रदेश के कोने-कोने से आए लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिए।

करनाल से आए एक व्यक्ति ने अपनी शिकायत में कहा कि उसकी लड़की आईटीआई में पढ़ने गई थी लेकिन, वापस नहीं लौटी है, वह गुमशुदा है। इस बारे में नीसिंग थाने में एफआईआर भी दर्ज करवाई गई है। गृहमंत्री ने इस मामले में एसपी करनाल को फोन कर लड़की का पता लगाने के निर्देश दिए।
पानीपत के गांव मनाना के एक व्यक्ति ने अपनी समस्या रखते हुए गृह मंत्री को बताया कि उसके घर में चोरी हो गई थी और इस बारे में उसने पुलिस में शिकायत भी दी थी लेकिन, पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही हैं। गुरूग्राम से आए एक प्राईवेट डॉक्टर ने अपनी समस्या रखते हुए कहा कि उसने वहां पर एक प्राईवेट अस्पताल खोला था और पैसे के लेन देन के मामले में कुछ लोगों ने उसके अस्पताल पर कब्जा कर लिया है, पुलिस द्वारा भी एफआईआर दर्ज नहीं की गई हैं। गृह मंत्री ने सीपी गुरूग्राम को फोन कर इस मामले में उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

गांव संधीर जिला करनाल से आए एक व्यक्ति ने गांव के कब्रिस्तान में नजायज कब्जा होने व गंदगी डालने की शिकायत रखते हुए कब्रिस्तान को कब्जा मुक्त करवाने का अनुरोध किया। गांव खरखड़ी जिला ग्रुरूग्राम से आए एक व्यक्ति ने अपनी समस्या रखते हुए कहा कि जमीन के मामले में पुलिस जांच अधिकारी ने दूसरी पार्टी से मिलकर उल्टा हमारे ऊपर झुठा मुकद्दमा दर्ज किया हैं। आरोपित व्यक्तियों ने उसकी गर्भवती पत्नी के साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी भी दी। उसने गृह मंत्री से अनुरोध किया कि उसे न्याय दिलाया जाए।

कुरूक्षेत्र से आए एक व्यक्ति ने अपनी शिकायत में कहा कि वह और उसका परिवार बाहर गये हुए थे, जब वे वापस आए तो देखा कि उनके घर में चोरी हो गई है जिसमें उनको भारी नुकसान हुआ है।  पुलिस में चोरी बाबत शिकायत दी गई लेकिन पुलिस द्वारा चोरो का सुराग नहीं लगा पाई है। गांव नगला नानकू से आए एक व्यक्ति ने अपनी शिकायत में कहा कि उसके पड़ोसी ने अपने घर की खिड़कियां उसके घर की ओर लगा दी है। इस बारे में पुलिस में भी शिकायत दी गई है। लेकिन उसकी समस्या का समाधान नहीं हुआ है।

सुन्दर नगर कॉलोनी मंडोर अम्बाला शहर के एक व्यक्ति ने अपनी शिकायत में कहा कि वह 14 दिसम्बर की रात को मन्डौर के रास्ते से गाड़ी में आ रहा था, तभी कुछ बदमाश किस्म के व्यक्तियों ने उस पर हमला कर घायल कर दिया और 20 हजार रूपए व मोबाईल भी छीन लिया, इस बारे में पुलिस में भी शिकायत दी हैं, लेकिन आरोपियों के विरूद्ध पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की गई हैं। गांव फड़ोली जिला अम्बाला से आए ग्रामवासियों ने अपनी समस्या रखते हुए बारिश में गिरे बिजली के पोल को खड़ा करवाने, बर्गर किंग से खानपुर तक सडक़ को नई बनवाने तथा जोधा नाला/नदी की सफाई करवाने की मांग रखी, जिस पर गृह मंत्री ने सम्बधिंत अधिकारी को फोन कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *