बजट में स्वर्ण ऊर्जा को बढ़ावा, आयुष्मान भारत का बड़ा दायरा : जयरामबजट में स्वर्ण ऊर्जा को बढ़ावा, आयुष्मान भारत का बड़ा दायरा : जयराम

शिमला, 1 फरवरी। पूर्व मुख्यमंत्री व विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने कहा है कि केंद्र सरकार का अंतरिम बजट आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान रखते हुए प्रस्तुत किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार का 10 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है और यह प्रसन्नता का विषय यह है कि उनके मजबूत नेतृत्व में भारत हर क्षेत्र में आगे बढ़ा है। भारत के आगे बढ़ने के साथ-साथ, भारत की प्रतिष्ठा विश्व के मानचित्र पर एक अलग पहचान के साथ खड़ी हुई है।
जयराम ठाकुर यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ही बात को अपने सामने रखा कि राष्ट्र प्रथम अर्थात राष्ट्र सर्वोपरि है। 
उन्होंने कहा कि धारा 370 हो या भव्य मंदिर भगवान राम के जन्मस्थान पर बना, गरीब कल्याण योजनाएं इंफ्रास्ट्रक्चर और अंतरराष्ट्रीय नीति हर क्षेत्र में भारत ने बहुत बेहतरीन काम किया है और आज वोट ऑन अकाउंट प्रस्तुत होने के बाद इस बात के लिए भी आने वाले समय में जो लक्ष्य निर्धारित किए हैं वो मोदी ने कहा है कि वो मोदी की गारंटी है उनको पूरा करने की दिशा में हम सफल होंगे।
उन्होंने कहा कि 10 वर्षों का जो कार्यकाल प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकलने का कार्य सफलतापूर्वक किया गया। 
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3 करोड़ से ज्यादा मकान बनकर तैयार हुए और पांच वर्षों में आने वाले समय के लिए जो लक्ष्य निर्धारित किया है कि 2 करोड़ मकान गरीब लोगों को दिया जाए।
ठाकुर ने कहा कि जीएसटी कलेक्शन में बेहतरीन काम होते हुए आगे बढ़ा और आज जीएसटी कलेक्शन दोगुना हो गया है इस बात का भी जिक्र आज के वोटन अंकाउट में प्रस्तुत किया गया है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि उद्योग आज हिमाचल प्रदेश को छोड़कर भाग रहे हैं। इसको गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है और इंडस्ट्री मिनिस्टर दुबई घूम रहे हैं। जो हिमाचल प्रदेश में बहुत मेहनत और मुशक्कत से इंडस्ट्री आई है लायी गयी है, उनकी बात नहीं सुनी जा रही है, न मानी जा रही है। वो इस परिस्थिति में है की उनको इंडस्ट्री बंद करके दूसरे प्रदेशों में जाने के लिए बाध्य होना पड़ रहा है। 
ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में टूरिज़म एक ऐसा सेक्टर है जो बहुत बड़ा रोजगार का एक माध्यम है और एक आय का साधन भी हैं। बाहर से आने वाली गाड़ियां और कैरिज विकल में टैक्स लगाए गए हैं जो पांच सीट है, उनको 1000 प्रति दिन, 05 से 10 सीट वाली उसको 6000 रूपये। और 10 से 23 सीट तक उनको 10 हजार और 23 सीट से ऊपर की सभी गाड़ियां को रूपये प्रतिदिन है। उन्होंने सवाल उठाया कि इस सूरत में हिमाचल में टूरिस्ट आ पाएगा?और क्यों आएगा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *