चंडीगढ़, 9 अप्रैल। हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री राजेश नागर ने बुधवार को पलवल और होडल स्थित अनाज मंडी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने किसानों द्वारा फसल खरीद के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मौजूद किसानों से बातचीत करते हुए मंडी में आवश्यक सुधारों को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा – निर्देश दिए।
राज्यमंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया कि सरकार उनके हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों की फसल का भुगतान जल्द से जल्द करवाया जाए ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने संबंधित विभाग और मंडी के आढ़तियों से कहा कि किसानों की उपज का जल्द से जल्द उठान करवाने का प्रबंध किया जाए। उन्होंने कहा कि होडल अनाज मंडी को गार्डन अनाज मंडी के रूप में विकसित किया जाएगा, जिसका एस्टीमेट बनाकर भिजवा दिया गया है। मार्डन मंडी बनने से सुविधाओं का विस्तार होगा।
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री ने मंडी परिसर में किसानों की सुविधा के लिए पर्याप्त बिजली, पानी, सफाई व्यवस्था व अन्य मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखने के आदेश सम्बंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा किसानों की फसल का एक – एक दाना खरीदने के लिए व्यवस्था और प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं। ऐसे में किसान सहभागी बनते हुए खरीद प्रक्रिया में अपना योगदान दें। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वे अपनी सरसों की फसल को अच्छी तरह से सुखाकर एवं साफ करके मंडी में लाएं।
राज्य मंत्री ने अनाज मंडी परिसर का दौरा करते हुए खरीद प्रक्रिया, स्टोरेज प्रबंध, सफाई और अन्य बुनियादी सुविधाओं का निरीक्षण किया। खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री ने मंडी प्रशासन और व्यापारियों के साथ एक बैठक की। उन्होंने कहा कि मंडी में फसल खरीद से लेकर भुगतान तक की सभी प्रक्रियाएं पूरी तरह से पारदर्शी होनी चाहिए।