चंडीगढ़, 7 अप्रैल। हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने सोमवार को यमुनानगर में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर कार्यक्रम स्थल का दौरा कर प्रबंधों का जायजा लिया। इसके साथ ही प्रबंधों को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
पंवार ने कहा की देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी यमुनानगर में थर्मल पावर प्लांट की तीसरी यूनिट की आधारशिला रखेंगे। इस कार्यक्रम में भारी भीड़ उमड़ेगी और इसके लिए सभी प्रकार की व्यवस्था समय से पूरी करना अति आवश्यक है। उन्होंने अधिकारियों को कार्यक्रम में आने वाली जनता के लिए पीने का साफ पानी, शौचालय,पार्किंग स्थल, सुरक्षा एवं बैठने की व्यवस्था के साथ-साथ कार्यक्रम स्थल व आसपास साफ-सफाई के प्रबंध समय रहते पूरे करने के निर्देश दिए ताकि किसी प्रकार की परेशानी न हों।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि यमुनानगर में प्रधानमंत्री 800 मेगावाट क्षमता की थर्मल की तीसरी यूनिट की आधारशिला रखेंगे। इसके निर्माण पर 7 हजार 272 करोड़ रुपये की लागत आएगी व इस यूनिट का कार्य वर्ष 2028 के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा।
इस अवसर पर नगर निगम की मेयर सुमन बहमनी, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।