जग्गू भगवानपुरिया व अमृतपाल बाठ गैंग के पांच सदस्य गिरफ्तारजग्गू भगवानपुरिया व अमृतपाल बाठ गैंग के पांच सदस्य गिरफ्तार

तरनतारन, 29 दिसंबर। पंजाब में संगठित अपराध के खिलाफ चल रही मुहिम के दौरान तरनतारन पुलिस ने नामी जग्गू भगवानपुरिया और अमृतपाल बाठ गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर संभावित लक्ष्य हत्याओं को नाकाम कर दिया। उनके कब्जे से हथियारों और गोला-बारूद की एक बड़ी मात्रा बरामद की गई है।

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान बटाला के गांव भगवानपुर के गुरमीत सिंह उर्फ रावल, गुरदासपुर के गांव नूरपुर के हरपाल सिंह, अमृतसर के गांव नवां पिंड के लवप्रीत सिंह उर्फ एन.पी., शमशेर सिंह उर्फ शेरा पासियां और संदीप सिंह उर्फ गोली निवासी कोट खालसा के रूप में हुई है।

पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से चार हथियार बरामद किए हैं, जिनमें यू.एस.ए. निर्मित 9 मिमी ग्लॉक पिस्टल, दो .32 बोर की पिस्टल, 15 जिंदा कारतूस, तीन मैगजीन और देसी पिस्तौल शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, पुलिस टीमों ने उनकी द्वारा अपराधों को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल की गई बिना नंबर वाली हुंडई क्रेटा कार भी जब्त की है।

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अपराधियों ने स्वीकार किया कि जब्त किए गए हथियारों को जग्गू भगवानपुरिया ने अपने साथियों के माध्यम से आपूर्ति किया था और वे गैंगस्टर अमृतपाल बाठ के इशारे पर लक्ष्य हत्याओं को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अपराधी हत्या की कोशिश, अवैध हथियार रखने और गैंग से संबंधित हिंसा समेत कई आपराधिक मामलों में शामिल हैं।

डीजीपी ने बताया कि तरनतारन क्षेत्र में हाल ही में इस गैंग द्वारा की गई एक हत्या में शामिल शूटर के बारे में अहम जानकारी सामने आई है। उन्होंने आगे कहा कि इस मामले के आगे-पीछे के संबंधों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

इस कार्रवाई के विवरण को साझा करते हुए वरिष्ठ पुलिस कप्तान (एसएसपी) तरनतारन अभिमन्यू राणा ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि हुंडई क्रेटा कार में सवार संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में सूचना मिलने के बाद, सीआईए स्टाफ तरनतारन के इंचार्ज अमनदीप सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने जंडियाला से तरनतारन रोड पर नाका लगाकर कार को रोका और इसमें सवार गुरमीत सिंह उर्फ रावल,लवप्रीत सिंह उर्फ एन पी और हरपाल सिंह को तुरंत गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए अपराधियों से पूछताछ के बाद गैंग के दो अन्य सदस्य शमशेर सिंह उर्फ शेरा पासियां और संदीप सिंह उर्फ गोली को भी गिरफ्तार किया गया है।

एसएसपी ने एसपी जांच अजयराज सिंह और डीएसपी जांच राजिंदर मिनहास की अगुवाई में पुलिस टीमों की सराहना की। उन्होंने आगे कहा कि यह कार्रवाई क्षेत्र में गैंग गतिविधियों को रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों के तहत एक महत्वपूर्ण सफलता है।

उल्लेखनीय है कि इस संबंध में थाना सदर तरनतारन में एफआईआर नंबर 232/24 भारतीय दंड संहिता (आई पी सी ) की धारा 111(3) और शस्त्र अधिनियम की धारा 25 और 27 के तहत केस दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *