पीएम ने किसान हित में उठाए कई कदम - सैनीपीएम ने किसान हित में उठाए कई कदम - सैनी

चंडीगढ़, 13 दिसंबर। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 वर्षों में किसान हित में अनेक ऐतिहासिक कार्य किए हैं, जिससे दूसरी पार्टियों को तकलीफ हो रही है। कांग्रेस और इंडी गठबंधन के अन्य दल, प्रधानमंत्री द्वारा किसान हित में लिए गए हर निर्णय पर सवाल उठाते हैं और किसानों के नाम पर राजनीति करते हैं।

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार किसानों की सभी फसलों को एमएसपी पर खरीद रही है और लगातार किसानों को सशक्त करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने पंजाब सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पंजाब सरकार अपने किसानों की फसल एमएसपी पर खरीदे। जब पंजाब के किसानों को किसी प्रकार की समस्या आ रही है तो पंजाब सरकार को आगे आकर ये घोषणा करनी चाहिए कि वे किसान की सारी फसलें एमएसपी पर खरीदेंगे।

मुख्यमंत्री आज चंडीगढ़ के सेक्टर-35 स्थित किसान भवन में आयोजित क्राफ्ट मेले का उद्घाटन करने उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने केंद्रीय कैबिनेट द्वारा एक देश-एक चुनाव को मंजूरी देने के निर्णय को स्वागत योग्य बताते हुए कहा कि इस निर्णय से पैसे की बचत के साथ-साथ समय की भी बचत होगी, जिससे आमजन को तो बड़ा लाभ होगा ही, वहीं देश में विकास के कार्य भी तेज गति से होंगे और वर्ष 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बनेगा।

पंजाब के मुख्यमंत्री के एक देश-एक चुनाव से क्षेत्रीय पार्टियों को नुकसान होने वाले बयान पर जवाब देते हुए श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि पंजाब की जनता की जो अपेक्षाएं थी, वहां की सरकार उसे पूरा नहीं कर पाई। दिल्ली में आप के नेता भ्रष्टाचार के मामले में जेल में है। जनता इन्हें सत्ता में इसलिए लाई थी कि ये पारदर्शी शासन देंगे, लेकिन कोई काम नहीं किया। 

उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि आप के नेता लोगों के जीवन में सुधार की बात करें। दिल्ली  को स्वच्छ पानी दें, यमुना को स्वच्छ करें। इनकी राजनीति को अब लोग समझ चुके हैं। दिल्ली के लोग इंतज़ार कर रहे हैं, जब वहां चुनाव होगा, तो आम आदमी पार्टी  का सूपड़ा साफ हो जाएगा। 

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस को अब देश की जनता ने नकार दिया है। क्योंकि कांग्रेस के नेता झूठ बोलते हैं और झूठ बोल कर कांग्रेस ने हिमाचल, कर्नाटक व तेलंगाना में सत्ता हासिल की। लेकिन वहां की सरकार ने लोगों के हित में कोई काम नहीं किया। उसी का परिणाम है कि हरियाणा और महाराष्ट्र में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है।

सैनी ने कहा कि हरियाणा और महाराष्ट्र में जनता ने इस बात पर मुहर लगाई है कि वर्ष 2029 में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चौथी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि आज देश मजबूती से आगे बढ़ रहा है और देश के हर वर्ग के कल्याण के लिए कार्य किया जा रहा है। किसानों, गरीब, युवाओं और महिलाओं को सशक्त किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *