हरियाणा पुलिस ने करवाया रोड सेफ्टी पर क्विज कंपीटीशनहरियाणा पुलिस ने करवाया रोड सेफ्टी पर क्विज कंपीटीशन

चंडीगढ़, 8 दिसंबर। सड़क सुरक्षा को लेकर प्रदेश भर के स्कूलों व कॉलेजों में दूसरे चरण की खंड स्तरीय सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। 

इस प्रतियोगिता में 89 हज़ार 706 छात्रों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी करते हुए सड़क सुरक्षा का संदेश दिया। प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर आयोजित की गई इस प्रतियोगिता में संबंधित जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने के लिए केंद्रों का दौरा किया। 

पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर के निर्देश पर प्रदेश भर के जिलों में पुलिस विभाग के नोडल अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। छात्रों की शैक्षणिक योग्यता तथा आयु अनुसार उन्हें अलग-अलग श्रेणियों में विभाजित किया गया। इस प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों से ऐसे प्रश्न पूछे गए ताकि विद्यार्थी सड़क सुरक्षा का महत्व समझें और समय आने पर अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए निर्णय लें। 
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस अभियान के शुरू होने से पहले विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के नियमों संबंधी पाठ्य सामग्री उपलब्ध करवाई गई। 

इस अभियान के तहत प्रदेश भर के सभी आयु वर्गों को शामिल करते हुए इसकी रूपरेखा तैयार की गई। सड़क सुरक्षा के अभियान को आगे बढ़ाते हुए परिवहन विभाग में प्रधान सचिव के पद पर रहने के दौरान पुलिस महानिदेशक श्री शत्रुजीत कपूर ने सड़क सुरक्षा निधि के माध्यम से सभी शैक्षणिक संस्थाओं में पुलिस कैडेट कोर तथा चालक प्रशिक्षण केन्द्रों की स्थापना के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई थी ताकि सड़क सुरक्षा की परिकल्पना को धरातल स्तर पर मूर्त रूप दिया जा सके जिसके सार्थक परिणाम आने वहीँ शुरू हुए है।   

इसके अलावा ,सड़क सुरक्षा को लेकर कई अन्य महत्वपूर्ण कार्य किए गए। आवश्यकता अनुरूप रोड़ इंजीनियरिंग अर्थात सड़क अभियांत्रिकी में सुधार करते हुए संबंधित विभाग की जवाबदेही सुनिश्चित की जाती है। इतना ही नहीं , दुर्घटना के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को तत्काल स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने की पहल की भी शुरुआत की गई है। सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों तथा विश्वविद्यालयों में सड़क सुरक्षा, ज्ञान केंद्र तथा रोड सेफ्टी क्लब की स्थापना करते हुए इनका संचालन किया जा रहा है। सड़क सुरक्षा फंड की स्थापना कर सभी इच्छुक संस्थाओं तथा विभागों को समुचित धनराशि उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है।

गौरतलब है कि 12 नवंबर को राज्य भर के सभी विद्यालयों अथवा महाविद्यालय में अखिल हरियाणा सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता-2024 के प्रथम चरण का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया जिसमें 44 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने रिकॉर्ड भागीदारी सुनिश्चित की। इसी कड़ी में हरियाणा पुलिस द्वारा इस प्रतियोगिता का दूसरा चरण खंड स्तर पर आयोजित किया गया। इसके बाद यह प्रतियोगिता जिला स्तर, रेंज स्तर तथा राज्य स्तर पर आयोजित की जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *