राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में हुआ मॉक पोलराजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में हुआ मॉक पोल

पंचकूला, 29 सितंबर। हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2024 के मद्देनजर पंचकूला विधानसभा के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर- 1 के ऑडिटोरियम के मतदान केंद्र में आज चुनाव लड रहे राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में मॉक पोल प्रक्रिया को संपन्न किया गया।
यह जानकारी जिला उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. यश गर्ग ने दी। इस अवसर पर रिटर्निंग अधिकारी कम एसडीएम (पंचकूला विधानसभा क्षेत्र) गौरव चौहान, रिटर्निंग अधिकारी कम एसडीएम राजेश पुनिया भी मौजूद रहे।

उन्होने बताया कि कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधियों व निर्दलीय प्रत्याशी की मौजूदगी में 276 ईवीएम में से  14 ईवीएम मशीनों को पर्चियों के माध्यम से  विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने चुना और प्रत्येक मशीन में अलग अलग बटन दबाकर 1000 मतों का प्रयोग किया गया। उन्होने बताया कि इन ईवीएम मशीनों को भारत हैवी इलेक्ट्रिकल इंडिया लिमिटेड के इंजीनियरों द्वारा कमीशन किया गया था।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 01- कालका विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं के लिए बने राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय सेक्टर- 14 के मतदान केंद्र पर भी माॅक पाल प्रक्रिया करवाई गई। उन्होने बताया कि कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधियों व निर्दलीय प्रत्याशी की मौजूदगी में 276 ईवीएम में से  14 ईवीएम मशीनों को पर्चियों के माध्यम से  विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने चुना और प्रत्येक मशीन में अलग अलग बटन दबाकर 1000 मतों का प्रयोग किया गया। गर्ग ने बताया कि मॉक पोल प्रक्रिया खत्म होने के बाद सभी ईवीएम मशीनों को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर- 1 के स्ट्रांग रूम में रख दिया जाएगा। इस अवसर पर चुनाव कार्यालय के चुनाव कानूनगो अजय राठी, कुलदीप सिंह व चुनाव प्रक्रिया में तैनात अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *