हुड्डा ने 10 साल में 700 रुपए बुढ़ापा पेंशन बढ़ाई, हमने 4 साल में 1 हजार रुपए की बढ़ोतरी की - दिग्विजयहुड्डा ने 10 साल में 700 रुपए बुढ़ापा पेंशन बढ़ाई, हमने 4 साल में 1 हजार रुपए की बढ़ोतरी की - दिग्विजय

चंडीगढ़, 23 दिसंबर। जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि आज प्रदेश के बुजुर्गों को पूरा विश्वास है कि अगर जेजेपी के 45 विधायक होते तो पहले दिन ही 5100 रुपए बुढ़ापा पेंशन मिलती।

दिग्विजय चौटाला ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा से सवाल करते हुए कहा कि हरियाणा में 10 साल कांग्रेस का शासन रहा लेकिन 10 साल में भूपेंद्र हुड्डा मात्र 700 रुपए बुढ़ापा पेंशन बढ़ा पाए। वहीं मौजूदा गठबंधन सरकार ने चार साल में ही 1000 रुपए पेंशन बढ़ाने का काम किया। उन्होंने कहा कि आज जेजेपी से सवाल करने की बजाय भूपेंद्र हुड्डा ने दस साल में बुढ़ापा पेंशन ज्यादा क्यूं नहीं बढ़ाई, इसका जवाब उन्हें देना चाहिए।

वे शनिवार को करनाल और पानीपत में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान दिग्विजय चौटाला ने सात जनवरी को जेजेपी की करनाल लोकसभा की होने वाली रैली नवसंकल्प रैली का न्यौता दिया और रैली की तैयारियों को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

दिग्विजय चौटाला ने कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के प्रयासों से पिछले चार सालों में जनहित में कई बड़े बदलाव हुए है और आज इनका लाभ हर वर्ग को मिल रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे घर-घर जाकर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला द्वारा करवाए विकास कार्यों और पार्टी की उपलब्धियों-नीतियों का प्रचार-प्रसार करें।

दिग्विजय चौटाला ने कहा कि गठबंधन सरकार ने हरियाणा के युवाओं के लिए प्राइवेट सेक्टर में 75 प्रतिशत नौकरियां आरक्षित करने का कानून बनाया था और दुष्यंत चौटाला इसे लागू करवाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि इस मामले में अदालत ने जो फैसला सुनाया है, उससे युवाओं को हताश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि दुष्यंत चौटाला युवाओं के हक के लिए सुप्रीम कोर्ट में कानूनी लड़ाई लड़ेंगे।

दिग्विजय ने यह भी कहा कि आज विरोधियों के पास जेजेपी के खिलाफ बोलने के लिए कुछ नहीं है, जो विरोधी दलों के नेता जेजेपी पर आरोप लगाते थे, उनसे जब हमने जवाब मांगा तो उनके मुंह पर ताले लग गए।

जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने कार्यकर्ताओं से चुनावी तैयारियों में जुट जाने का आह्वान किया और कहा कि जेजेपी ने पांच लोकसभा क्षेत्रों में सफल रैलियां की है और सात जनवरी को घरौंडा की अनाज मंडी में करनाल लोकसभा की रैली की जाएगी। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता रैली को ऐतिहासिक बनाएंगे और करनाल में अपने संगठन की ताकत दिखाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *