चंडीगढ़, 23 अक्टूबर। त्योहारों के सीजन के मद्देनजर पंजाब पुलिस ने अपनी विशेष घेराबंदी और तलाशी मुहिम ( सी.ए.एस.ओ) को जारी रखते हुए सोमवार को राज्य भर के सभी बस स्टैंड की तलाशी की। यह ऑपरेशन मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की सोच के अनुसार पंजाब को सुरक्षित बनाने के मद्देनजर चलाई गई मुहिम के हिस्से के तौर पर चलाया गया।
डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस, पंजाब श्री गौरव यादव के निर्देशों पर 28 पुलिस जिलों में एक ही समय दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक यह तलाशी अभियान चलाया गया, जिसके अंतर्गत पुलिस टीमों ने सूंघने वाले कुत्तों की मदद से बस अड्डों पर आने-जाने वाले लोगों की चेकिंग की। पुलिस टीमों ने वेरिफिकेशन के लिए संदिग्ध लोगों को भी हिरासत में लिया है।
पुलिस के विशेष डायरैक्टर जनरल ( स्पैशल डीजीपी) कानून-व्यवस्था अर्पित शुक्ला, जो इस राज्य स्तरीय कार्यवाही की निजी तौर पर निगरानी कर रहे थे, ने कहा कि सभी सीपीज़/एसएसपीज़ को अपने-अपने जिलों के सभी बस अड्डों की अच्छी तरह से घेराबन्दी करने और बारीकी से तलाशी लेने के लिए कहा गया था। इस ऑपरेशन को सफल बनाने के लिए एस.पी. रैंक के अधिकारियों की निगरानी अधीन अधिक से अधिक पुलिस टीमें तैनात की गईं। उन्होंने कहा, ‘‘हमने सभी पुलिस कर्मचारियों को सख्ती से हिदायत दी थी कि वह इस कार्यवाही के दौरान हर व्यक्ति के साथ विनम्रता से पेश आएँ।’’
उन्होंने कहा कि राज्य के अलग-अलग बस अड्डों पर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के लिए राज्य भर में 233 पेट्रोलिंग पार्टियां तैनात की गई थीं, जिनमें 3000 पुलिस कर्मचारी शामिल थे। इस दौरान आम लोगों की कम से कम असुविधा को सुनिश्चित बनाया गया था। उन्होंने बताया कि राज्य के लगभग 152 बस अड्डों पर चलाए गए ऑपरेशन के दौरान 3142 व्यक्तियों की चेकिंग की गई।
ऑपरेशन के नतीजों के बारे में विवरण साझे करते हुए स्पैशल डीजीपी ने कहा कि पुलिस टीमों ने 32 व्यक्तियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है, जबकि कार्यवाही के दौरान चार व्यक्तियों को गिरफ़्तार किया गया है। पुलिस टीमों ने मुलजिमों के पास से 15000 रुपए की ड्रग मनी, 15 ग्राम हेरोइन और 4 किलो भुक्की बरामद करने के अलावा अवैध शराब भी बरामद की है।
शुक्ला ने दोहराया कि सरहदी राज्य में शांति और सद्भावना को सुनिश्चित बनाने के लिए ऐसी कार्यवाहियाँ जारी रहेंगी।