अमृतसर, 22 अक्टूबर। पंजाब पुलिस ने बटाला के फ़तेहढ़ चूड़ियाँ से तीन सदस्यों को गिरफ़्तार करके अंतरराज्यीय हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है।
यह जानकारी पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने दी।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान बटाला के गांव ठेठरके अनमोल सिंह, बटाला के गाँव गुरचक्क के करनदीप ईसा मसीह और बटाला के शाहपुर जाजन के जगरूप सिंह के तौर पर हुई है।
पुलिस ने उनके कब्जे से 15 जीवित कारतूस और मैगजीन सहित कुल 11 पिस्तौल, जिनमें . 32 बोर की 6 पिस्तौलें और . 30 बोर की पाँच पिस्तौलें शामिल हैं, 2 लाख रुपए नकदी और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
यादव ने बताया कि राज्ये में अपराधिक तत्वों को स्पलाई करने के लिए मध्य प्रदेश से गैर-कानूनी हथियारों की तस्करी किए जाने की गुप्त सूचना पर तेजी के साथ कार्यवाही करते अमृतसर काउन्टर इंटेलिजेंस विंग की पुलिस टीमों ने विशेष आपरेशन चलाया और बटाला के फतेहगढ़ चूड़ियां से तीन मुलजिमों को उस समय काबू कर लिया, जब वह अपने मोटर साइकिल पर जा रहे थे।
डीजीपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान, गिरफ़्तार किए गए मुलजिमों ने खुलासा किया है कि मध्य प्रदेश से हथियार और गोला बारूद खरीदने के लिए अमरीका आधारित उनके साथियों से ’हवाला’ के द्वारा पैसे भेजे जा रहे थे। उन्होंने आगे बताया कि पुलिस टीमें पूरे नैटवर्क का पर्दाफाश करने, हथियारों की खरीद और सप्लाई चेन का पता लगाने के लिए कोशिशें कर रही हैं।
उल्लेखनीय है कि अमरीका आधारित साथियों की पहचान बटाला के गाँव गुरचक्क के निवासी किरनदीप सिंह रंधावा और तरन तारन के नौरंगाबाद के मूल निवासी जरमजीत सिंह के तौर पर हुई है।
प्राथमिक जांच में यह भी सामने आया है कि यह गिरोह अपने विरोधी गैंग के सदस्यों को निशाना बनाने की साजिश रच रहा था।