मौसम विभाग के अलर्ट के बीच हिमाचल प्रदेश के एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में बारिश के चलते दक्षिण अफ्रीका-नीदरलैंड के बीच विश्वकप का तीसरा मैच दोपहर 2:00 बजे के निर्धारित समय पर शुरू नहीं हो पाया। बारिश के चलते दोपहर 1:30 बजे निर्धारित समय पर टॉस नहीं हो पाया। इसके चलते टॉस पहले 2:00 बजे और फिर 2:30 के लिए टाला गया। बारिश थमने पर 2:30 बजे दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लेकिन इसके बाद फिर बारिश शुरू हो गई और मैदान में कवर बिछाने पड़े। बता दें, सुबह से रुक-रुककर हुई बारिश के चलते पिच को दो बार कवर करना पड़ा। धर्मशाला में मंगलवार को सुबह 9:00 बजे से ही बारिश का दौर शुरू हो गया था।